नमस्कार दोस्तों, आशा करता हु की आप सब अच्छे होंगे दोस्तों जैसा की हम जानते हे हिंदुस्तान बहुत गर्मी पड़ती और इतनी गर्मी पड़ने की वजह से हमारा रंग काला हो जाता हे और गर्दन भी काली हो जाती हे और मेने कई जगह सर्च करा था इस बारे में कई लोगो ने चेहरे को साफ़ करने का उपाय डाला हे लेकिन किसी ने भी गर्दन के बारे में कुछ नहीं डाला इस लिए में आपके साथ ये उपाय शेयर करना चाहता हु इस उपाय की सबसे अच्छी बात ये हे की ये बनाना बहुत आशान हे और ये आपके घर में भी उपलब्ध मिलेगा |
सामग्री :-
1 :- बेकिंग सोडा
2 :- पानी (वाटर)
इसे कैसे बनाए :-
1 :- 3 चम्मच बेकिंग सोडा
2 :- 1.5 चम्मच पानी
इसे कैसे इस्तेमाल करे :-
दोस्तों आपको इन दोनों सामग्री को एक साथ मिला लेना हे और आपको अपनी गर्दन पर स्क्रब या मसाज करना हे 5 मिनट तक और आपको अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करना हे | और अपने दोस्तों को भी शेयर करे | धन्यवाद्