नमस्कार दोस्तों, आशा करता हु की आप सब अच्छे होंगे दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे हिंदुस्तान में बहुत गर्मी होती हे खासकर गर्मियों के महिनो में और हम सब को घर बहार निकलने का भी मन नहीं करता लेकिन जो काम करते हे उन्हें तो बहार निकलना ही पड़ता हे और थोड़ी देर ही धुप में निकलने से आपकी स्किन काली हो जाती और आपको कई क्रीम, सन क्रीम इत्यादि चीजे लगते हे मगर वह भी काम नहीं आती हे इसी लिए आज में आप सब के लिए एक ऐसा घरेलु उपाय लाया हु जिससे आपकी स्किन से सारा काला पन निकल जायगा और आपकी स्किन एकदम सुन्दर हो जायगी ये उपाय घरेलु हे और आपके घर में भी इसकी सामग्री उपलब्ध होगी |
सामग्री :-
1 :- खीरा (कुकुम्बर)
2 :- गुलाब जल (रोज वाटर)
3 :- मुल्तानी मिट्टी (फुलर'स अर्थ)
इसे कैसे बनाए :-
1 :- 1 चम्मच खीरा
2 :- 1 चम्मच गुलाब जल
3 :- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
इसे इस्तेमाल करने की विधि :-
इन तीनो सामग्री को एक साथ मिला लेना हे और इसे अपने चेहरे ओर शरीर पर लगा ले और इसे 15 मिनट तक सूखने दे और सूखने के बाद अपने चेहर और शरीर को धोले और अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करे और अपने दोस्तों को भी शेयर करे | धन्यवाद्