नमस्कार दोस्तों, आशा करता हु की आप सब अच्छे होंगे जैसा की आप सब जानते हे की टीनएज एक ऐसी उम्र होती हे जब हमें पिम्पल आने शुरू हो जाते जो की एक बुरी चीज हे कई लोगो के तो जल्दी चले जाते और कई लोगो के नहीं जाते उनके ये बीमारी का रूप ले लेते हे | इससे आप बदसूरत भी दीखते हे तो दोस्तों इसलिए में एक बहुत ही अच्छा घरेलु उपाय लाया हु जो एकदम फायदे में होगा और ये आपके सरे पिम्पले जड़ से हटा देखा जिससे की आपकी सुंदरता वापस लोट आएगी इसे इस्तेमाल करने के लिए निचे पढ़े |
सामग्री :-
1 :- सहद (हनी)
2 :- दालचीनी पाउडर (सिनेमन पाउडर)
या
1:- टी ट्री आयल
इसे कैसे बनाए :-
1 :- 1 चम्मच सहद
2 :- 1⅛चम्मच दालचीनी पाउडर
इसे इस्तेमाल कैसे करे :-
सहद और दालचीनी को एक साथ मिलाना हे और इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दे उसके बाद ताजे पानी से धोलें और अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में तीन बार लगाए या अगर आप टी ट्री आयल लगाना चाहते हे तो आपको 4 बूँद रोजाना टी ट्री आयल मसाज करना हे और इसे पूरी रात लगा कर चोड़ दे और इसे सुबह ताजे पानी से धोलें ये आपको रोजाना करना हे अगर आप को अच्छा लगे तो आगे शेयर करे और हमें कमेन्ट करे | धन्यवाद्